आज हम बात करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाडी विराट कोहली जिनको किसी परिचय की जरुरत नहीं। वह आज भारत के एक शानदार बैट्समैन , फील्डर , और एक सफल कप्तान जिनका स्वाभाव उनके बल्लेबाजी की तरह आक्रामक है। कभी कभी कभार उनका गुस्सा शांत करना भी मुश्किल है। विराट कोहली क्रिकेट के साथ साथ हर युवा के युथ आइकॉन भी है , उनकी स्टाइल से हर कोई प्रभावित है। भारत के इस महान क्रिकेटर ने जो काम समय में महानता हासिल की है वह काबिलेतारीफ है। आज में अपने आप को उनका जीवन चरित्र लिखते हुवे बहोत ख़ुशी महसूस कर रहा हु। विराट का बचपन विराट का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में पंजाबी परिवार में हुवा था। उनकी माता का नाम सरोज कोहली और पिता का नाम प्रेम कोहली है। उनकी बड़ी बहन का नाम भावना व् बड़े भाई का नाम विकास है। परिवार में सबसे छोटे होने की वजह से सब उन्हें बड़े ही लाड़प्यार से रखते थे। उनके पिता वकील थे और माताजी सामान्य घर संभालती थी। विराट की माताजी उनकी प्राथमिक शिक्षा विशालभारती स्कूल से प्राप्त की,...
Biography of Real Hero of Worlds.