आज हम बात करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाडी विराट कोहली जिनको किसी परिचय की जरुरत नहीं।
वह आज भारत के एक शानदार बैट्समैन, फील्डर, और एक सफल कप्तान जिनका स्वाभाव उनके बल्लेबाजी की तरह आक्रामक है। कभी कभी कभार उनका गुस्सा शांत करना भी मुश्किल है। विराट कोहली क्रिकेट के साथ साथ हर युवा के युथ आइकॉन भी है, उनकी स्टाइल से हर कोई प्रभावित है। भारत के इस महान क्रिकेटर ने जो काम समय में महानता हासिल की है वह काबिलेतारीफ है। आज में अपने आप को उनका जीवन चरित्र लिखते हुवे बहोत ख़ुशी महसूस कर रहा हु।
विराट का बचपन
विराट का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में पंजाबी परिवार में हुवा था। उनकी माता का नाम सरोज कोहली और पिता का नाम प्रेम कोहली है। उनकी बड़ी बहन का नाम भावना व् बड़े भाई का नाम विकास है। परिवार में सबसे छोटे होने की वजह से सब उन्हें बड़े ही लाड़प्यार से रखते थे। उनके पिता वकील थे और माताजी सामान्य घर संभालती थी।
![]() |
| विराट की माताजी |
विराट का करियर
सन 2002 में अंडर 15, सन 2006 अंडर 17, और सन 2009 में अंडर 19 में अपने शानदार खेलने के अंदाज से बड़ी आसानी से जगह बनाने की वजह से काफी सुर्खियों में रहे। आपको बतादे की जब अंडर 18 दिसंबर 2006 उनके पिता का देहांत हो गया , उन दिनों उनके परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगा गयी थी यहाँ तक की उनको किराये के मकान में रहने तक की नौबत आ गयी थी।
अंडर 17 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में चार मैच की सीरीज़ में सर्वाधिक 450 रन बनाये थे, उनमे एक मैच में सर्वाधिक 251 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उसके बाद 7 मैच की सीरीज़ में 84.11 की औसत से अलग रिकॉर्ड कायम करते हुए 757 बनाये थे जिसमे 2 शतक भी थे।
उनका पहला विदेशी
टूर इंग्लैंड में अंडर 19 के लिए था। 49 की औसत से तीन एकदिवसीय मैच के सीरीज़ में 105 रन बनाये थे, और दोनों सीरीज़
में भारत ने जीत हासिल की थी।
विराट कोहली बल्लेबाजी से साथ साथ बॉलिंग करना भी पसंद करते थे लेकिन उनकी ज़्यादा रूचि बल्लेबाजी में थी। आज भी विराट प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते है, आईपीएल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और भारत के एकदिवसीय, टी 20, और टेस्ट मेचो में कप्तानी करते है।
अंडर 19 विश्वकप जितने के बाद उनका सिलेक्शन वन डे इंटरनेशनल में 2008 हुवा तब उनकी पहली टूर्नामेंट आई सी सी वर्ल्ड कप 2011 थी, ऐसे में विराट का पहला वन दे इंटरनेशनल मैच और पहला वर्ल्ड कप में दोनों एक साथ हुए। हम सभी जानते 2011 में भारत वर्ल्ड कप विजेता बना था , और विराट अपने करियर में वर्ल्ड कप जितने में अपनी हिस्सेदारी दी।
विराट कोहली के रिकार्ड्स
- एकदिवसीय क्रिकेट में 43 शतक और टेस्ट में 27 शतक ऐसे टोटल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक बना चुके है।
- एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 11000 रन 222 पारी में पुरे किये।
- 2 बार लगदार 3 शतक लगाने वाले विश्व के पहले खिलाडी - वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के खिलाफ
- टेस्ट मैच में 10 बार 200 से ज़्यादा रन बनाये है।
- लगदार 3 टेस्ट पारी में शतक बनाने वाले पहले कप्तान
- 4 सीरीज़ में 4 बार टेस्ट दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़।
- 22 बार 50 से ज़्यादा रन अंतर्राष्ट्रीय टी20 में बनाने वाले पहले बल्लेबाज़।
- केवल 1 वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़।
- एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन 50 की औसत से रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़।
- 26 बार रन चेस करते हुवे टीम को जिताया।
- 7 बार किसी एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 300 से ज़्यादा रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़।
- 4 बार 200 से ज़्यादा रन की सज्जेदारी रोहित शर्मा के साथ यह रिकॉर्ड बनाया।
- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2017 में 2818 रन बनाकर 1 साल में सबसे ज़्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड।
- विराट एकमात्र कप्तान जिन्होंने 1 साल में 6 वनडे शतक बनाये है।
- विराट एकमात्र कप्तान जिन्होंने 6 बार दोहरे शतक टेस्ट में बनाये है।
विराट कोहली का विवाह
विराट कोहली ने लम्बे प्रेम सबंध के बाद बॉलीवुड की मशहुर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से दिसंबर 2017 में इटली में शादी की।
विराट कोहली का स्टाइल
विराट कोहली पहले ऐसे क्रिकेटर है जिनको अपने स्टाइल और लुक व फिटनेस की वजह से लाखो युवा अपना आइकॉन मानते है।
उनका कैज़ुअल व् फॉर्मल स्टाइल लाजवाब है। विराट ने 12 वि तक ही पढाई की है लेकिन लाखो पढ़े लिखे लोग उनको फॉलो करते है।




Comments
Post a Comment