Skip to main content

Biography of Virat Kohli in Hindi - विराट कोहली का जीवन परिचय


आज हम बात करेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाडी विराट कोहली जिनको किसी परिचय की जरुरत नहीं। 

वह आज भारत के एक शानदार बैट्समैन, फील्डर, और एक सफल कप्तान जिनका स्वाभाव उनके बल्लेबाजी की तरह आक्रामक है।  कभी कभी कभार उनका गुस्सा शांत करना भी मुश्किल है।  विराट कोहली क्रिकेट के साथ साथ हर युवा के युथ आइकॉन भी है, उनकी स्टाइल से हर कोई प्रभावित है।  भारत के इस महान क्रिकेटर ने जो काम समय में महानता हासिल की है वह काबिलेतारीफ है।  आज में अपने आप को  उनका  जीवन चरित्र लिखते हुवे बहोत ख़ुशी महसूस कर रहा हु। 

 

विराट का बचपन 

विराट का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में पंजाबी परिवार में हुवा था।  उनकी माता का नाम सरोज कोहली और पिता का नाम प्रेम कोहली है। उनकी बड़ी बहन का नाम भावना व् बड़े भाई का नाम विकास है।  परिवार में सबसे छोटे होने की वजह से सब उन्हें बड़े ही लाड़प्यार से रखते थे।  उनके पिता वकील थे और माताजी सामान्य घर संभालती थी।

 विराट की माताजी 
उनकी प्राथमिक शिक्षा विशालभारती स्कूल से प्राप्त की, बचपन से ही उनकी क्रिकेट के प्रति रूचि होने के कारन महज 9 साल की उम्र में ही उनके पिताजी ने उनको दिल्ली क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलवाया वहां उन्होंने राजीवकुमार शर्मा से प्रशिक्षण लिया।  9 वी कक्षा के उनको और अच्छा क्रिकेट सीखने के लिए सविएर कान्वेंट में दाखिला लिया।  हलाकि की विराट को पढाई में भी बहोत रूचि थी लेकिन क्रिकेट के प्रति लगाव के कारण उन्होंने 12वी तक ही पढ़ाई की और अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर डाला। 

 

विराट का करियर

सन 2002 में अंडर 15, सन 2006 अंडर 17, और सन 2009 में अंडर 19 में अपने शानदार खेलने के अंदाज से बड़ी आसानी से जगह बनाने की वजह से काफी सुर्खियों में रहे। आपको बतादे की जब अंडर 18 दिसंबर 2006 उनके पिता का देहांत हो गया , उन दिनों उनके परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगा गयी थी यहाँ तक की उनको किराये के मकान में रहने तक की नौबत आ गयी थी।  

अंडर 17 में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में चार मैच की सीरीज़ में सर्वाधिक 450 रन बनाये थे, उनमे एक मैच में सर्वाधिक 251 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उसके बाद 7 मैच की सीरीज़ में 84.11 की औसत से अलग रिकॉर्ड कायम करते हुए 757  बनाये थे जिसमे 2 शतक भी थे। 

उनका पहला विदेशी टूर इंग्लैंड में अंडर 19 के लिए था।  49 की औसत से तीन एकदिवसीय मैच के सीरीज़ में 105 रन बनाये थे, और दोनों सीरीज़ में भारत ने जीत हासिल की थी।

विराट कोहली बल्लेबाजी से साथ साथ बॉलिंग करना भी पसंद करते थे लेकिन उनकी ज़्यादा रूचि बल्लेबाजी में थी।  आज भी विराट प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते है, आईपीएल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और भारत के एकदिवसीय, टी 20, और टेस्ट मेचो में कप्तानी करते है। 

अंडर 19 विश्वकप जितने के बाद उनका सिलेक्शन वन डे इंटरनेशनल में 2008 हुवा तब उनकी पहली टूर्नामेंट आई सी सी वर्ल्ड कप 2011 थी, ऐसे में विराट का पहला वन दे इंटरनेशनल मैच और पहला वर्ल्ड कप में दोनों एक साथ हुए।  हम सभी जानते  2011 में भारत वर्ल्ड कप विजेता बना था , और विराट अपने करियर में वर्ल्ड कप जितने में अपनी हिस्सेदारी दी। 


विराट कोहली के रिकार्ड्स 

  • एकदिवसीय क्रिकेट में 43 शतक और टेस्ट में 27 शतक ऐसे टोटल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक बना चुके है। 
  • एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 11000 रन 222 पारी में पुरे किये।
  • 2 बार लगदार 3 शतक लगाने वाले विश्व के पहले खिलाडी  - वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका के खिलाफ
  •  टेस्ट मैच में 10 बार 200 से ज़्यादा रन बनाये है।
  • लगदार 3 टेस्ट पारी में शतक बनाने वाले पहले कप्तान
  • 4 सीरीज़ में 4 बार टेस्ट दोहरे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़।
  • 22 बार 50 से ज़्यादा रन अंतर्राष्ट्रीय टी20 में बनाने वाले पहले बल्लेबाज़।
  • केवल 1 वर्ष में अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़। 
  • एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन 50 की औसत से रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़।
  • 26 बार रन चेस करते हुवे टीम को जिताया। 
  • 7 बार किसी एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 300 से ज़्यादा रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़।
  • 4 बार 200 से ज़्यादा रन की सज्जेदारी रोहित शर्मा के साथ यह रिकॉर्ड बनाया।
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2017 में 2818 रन बनाकर 1 साल में सबसे ज़्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड।
  • विराट एकमात्र कप्तान जिन्होंने 1 साल में 6 वनडे शतक बनाये है।
  •   विराट एकमात्र कप्तान जिन्होंने 6 बार दोहरे शतक टेस्ट में बनाये है।

 

 

विराट कोहली का विवाह 

विराट कोहली ने लम्बे प्रेम सबंध के बाद बॉलीवुड की मशहुर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से दिसंबर 2017 में इटली में शादी की।

 

विराट कोहली का स्टाइल

विराट कोहली पहले ऐसे क्रिकेटर है जिनको अपने स्टाइल और लुक व फिटनेस की वजह से लाखो युवा अपना आइकॉन मानते है।

उनका कैज़ुअल व् फॉर्मल स्टाइल लाजवाब है।  विराट ने 12 वि तक ही पढाई की है लेकिन लाखो पढ़े लिखे लोग उनको फॉलो करते है। 


Comments

Popular posts from this blog

ब्रोक लेसनर का जीवनपरिचय ।

ब्रोक लेसनर का जीवनपरिचय ।   Sourch : - Instagram Brock Lesner Personal Blog   नाम ब्रॉक लेसनर  (Brock Lesnar) उपनाम द बीस्ट, इंकार्नेंट जन्मस्थान वेबस्टर, साउथ डैकोटा कॉलेज बिस्मार्क स्टेट कॉलेज, मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी फिनिशिंग मूव एफ-5 प्रमुख टाइटल WWE  चैंपियनशिप ( 4  बार) , IWGP  हैवीवेट चैंपियनशिप,  UFC  हैवीवेट चैंपियनशिप प्रमुख मूव्स:   रोलिंग जर्मन सुप्लेक्स , ,बेली टू बैक सुप्लेक्स,  किमुरा लॉक ,  रियर नेकेड चोक,   शूटिंग स्टार प्रेस (शुरूआती दौर में) ऊँचाई 6  फीट  3  इंच ( 1.91  मी॰)   वज़न 265  पौंड ( 120  कि॰ग्राम ; 18.9  स्टोन) श्रेणी हैवीवेट रीच 78.0  इंच ( 198  से॰मी॰)   प्रकार फ्री स्टाइल रेसलिंग नेट वर्थ $ 2000000  ब्रॉक लैसनर WWE और UFC का जाना माना नाम है। यह एक पहलवान है जिसने दोनों कंपनियों में अपने हमर का लोहा मनवाया है। ब्रॉक का जन्म साउथ डकोटा के वेबस्टर में हुआ था। उन्होंने वेबस्टर में वेबस्टर हाई स्कूल में भाग लिया, जहां उनका कुश्ती रिकॉर...

महात्मा गांधी का जीवन परिचय । (Biography of Mahatma Gandhi hindi)

महात्मा गाँधी जी का परिचय   गांधीजी एक महान व्यक्ति थे।  उनका पूरा जीवन चरित्र समाने के लिए पूरी किताब लिखी जा सकती है।  इस लिए मैंने सब घटनाओ को शार्ट में लिखने का प्रयत्न किया है।   श्री मोहनदास करमचंद गाँधी गांधीजी की किताब सत्य के प्रयोग अभी पढ़े                          महात्मा गांधीजी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था और राजनैतिक नाम महात्मा गांधी था, गांधीजी को महात्मा का सम्मान राजवैद्य जीवराम कालिदास ने दिया, यह संस्कृत उच्चारण है इसका मतलब होता है महान आत्मा। गुजरात की जनता उन्हें बापू कहकर पुकारती थी जिसका मतलब होता था पिता और नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने गांधीजी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता कहकर पुकारा था। उनका जन्म गुजरात के पोरबंदर में २ अक्टूबर १८६९ में हुवा था, पुरे विश्व में उनके जन्मदिन के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके माता - पिता का नाम पुतलीबाई एवं करमचंद गांधी था।  उनकी पत्नी का नाम कस्तूरबा गांधी व् उनके चार संतान थे, ...